IND vs PAK T20: मैच देखने पहुंचीं उर्वशी रौतेला, हाल ही में ऋषभ पंत के साथ सोशल मीडिया पर हुई थी तकरार
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच को देखने के लिए राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार पहुंचे। मैच शुरू होने से पहले दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा दिखाई दिए। वहीं, मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला स्टेडियम में नजर आईं।
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए दुबई पहुंचे। उन्होंने एशिया कप के इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और क्रिकेट एंकर मयंती लैंगर से बात की।
उर्वशी रौतेला कथित रूप से ऋषभ पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। मीडिया में यह कई बार कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, उर्वशी और पंत ने इस बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा।
हाल ही में पंत और उर्वशी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का नाम लिए बिना उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी। फिर उर्वशी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसमें भी उन्होंने पंत का नाम लिए बिना उनको जवाब दिया था। पंत ने स्टोरी में लिखा था- मेरा पीछा छोड़ो बहन।
इस पर उर्वशी ने पोस्ट किया- छोटू भैया को सिर्फ बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डार्लिंग (छोटा बच्चा) तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। RP छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए।


.jpeg)

Comments
Post a Comment